General Science GK Questions Hindi PDF Download:-आज हम आपके लिए बहुत जरूरी general science book आप सभी के लिए General Science GK Questions hindi PDF लेकर के आ रहे है जो कि आपके सभी COMPETITIVE EXAMS के लिए बहुत ही जरूरी है अगर आप railway,up police,ssc,Bank,SSC CGL, Civil Services एवं अन्य सभी ONE DAY EXAMS की तैयारी कर रहे है तो यह बुक आपके लिए रामबाण का काम करेगी, तो आप इस बुक को एक बार जरूर पढ़े।आप नीचे इस gk in hindi pdf बुक को DOWNLOAD कर सकते हैं यह बुक basic science questions and answers pdf बिलकुल FREE है।

General Science GK Questions Hindi PDF
इन्हे भी देखे:-Sports Cups Trophies list pdf-विभिन्न खेलों की प्रमुख कप एवं ट्राफियां
अगर आप प्रतियोगी परिक्षाऔं की तैयारी कर रहे हैं जैसे Bank, ssc, Railway, UP Police , UP sub inspector, lekhpal VDO ,RRB,railway Gourp D,UPTET,CTET एवं अन्य सभी परिक्षाओँ की तो आप हमारी Website www.sarkaritips.com को नीचे Bell Icon को दबा कर Subscribe कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारे द्वारा सभी Updates प्राप्त होते रहें क्योकि हम प्रतिदिन आपके परिक्षाओँ से जुड़े जरूरी PDF लाते ही रहते हैं इस लिए आप हमारी WEBSITE पर प्रतिदिन VISIT भी कर सकते हैं।
इन्हे भी देखे:-Ghatna Chakra PDF GK Important Books Hindi Free-एक साथ सभी विषयों के
General Science GK Questions Hindi
- सोडियम और पोटेशियम धातु जो बहुत अभिक्रियाशील होती हैं कहां रखी जाती हैं – मिट्टी के तेल मे
- धमनियों का मुख्य कार्य क्या है – ऑक्सीजनेटेड रक्त ह्रदय से शरीर के विभिन्न हिस्सों में ले जाना
- ठंडी हवा जो भूमि से समुद्र की ओर चलती है क्या कहलाती है – थल समीर
- कौन से ग्रह पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमा करते हैं – शुक्र और अरुण
- एक बल्ब में एक पतला तार होता है , जो जलता है जब उसमें धारा का प्रवाह होता है, इसे क्या कहते –फिलामेंट
- वह लघुत्तम समय अंतराल जिसे सामान्य रूप से उपलब्ध घड़ियों से मापा जा सकता है – एक सेकंड
- 6 से 8 साल की उम्र के बीच बच्चों के जो दांत गिरते हैं उन्हें क्या कहा जाता है – दूध के दांत
- पेरिस्कोप में किस दर्पण का प्रयोग होता है – समतल दर्पण का
- घास में मौजूद एक विशेष प्रकार का कार्बोहाइड्रेट जिसे मानव द्वारा पचाया नहीं जा सकता , क्या कहलाता है – सेल्यूलोस
- मौसम के पूर्वानुमान हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – अधिकतम न्यूनतम तापमापी का
- सूरज की ऊष्मा हम तक इस प्रक्रिया के द्वारा पहुंचती है – विकिरण
- पुलों और गाड़ियों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले लोहे को मजबूती देने के लिए जिंक की कोटिंग की जाती है , जो इसे – संक्षारण और जंग लगने से बचाता है
- टोर्च में किस दर्पण का प्रयोग होता है – अवतल दर्पण
- ज्वलनशील पदार्थ बड़ी शीघ्रता से आप पकड़ते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें – प्रज्वलन ताप कम होता है
- जब मृदा में बालू के बड़े कणों का ज्यादा अनुपात रहता है तो इसे – बलुई मिट्टी कहा जाता है
- WWTP का फुल फॉर्म क्या है – Waste Water Treatment Plant
- विद्युत प्रतिरोध को किसमें मापा जाता है – ओम में
- विशिष्ट सूक्ष्मजीवों का उपयोग करके बनाई गई दवा जिससे अलग-अलग रोगों का उपचार किया जाता है उसे क्या कहा जाता है – एंटीबायोटिक
- भूजल का पुनर्भरण किस प्रक्रिया द्वारा होता है – अन्तस्यन्दन ( Infiltration )
- लाइकेन इनके बीच का सहजीवी संबंध होता है – शैवाल और कवक
- किस प्रक्रिया द्वारा लोहे की रॉड के गर्म सिरे से ठंडी सिरे पर ऊष्मा का संचरण होता है – चालन ( Conduction )
- कवक और बैक्टीरिया जैसे जीवों का प्रयोग खरपतवारों को नष्ट करने के लिए किया जाता है , ऐसे जैविक घटक क्या कहलाते हैं – बायो वीडिसाइट्स
- लकड़ी , कागज जैसे ठोस ईंधनों के दहन से उत्पन्न आग को बुझाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे सामान्य अग्निशामक कौन सा है – जल अग्निशामक
- वे प्रतिबिंब जिन्हें पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है उन्हें इनसे संबोधित किया जाता है – वास्तविक प्रतिबिंब
- कॉपर सल्फेट के विलियन में बिजली के बाहक क्या है – आयन
- पानी के गिलास में रखा गया एक चम्मच पानी के पृष्ठ पर मुड़ा हुआ दिखाई देता है , इसका क्या कारण है – प्रकाश का अपवर्तन
- किस जीव में परिसंचरण तंत्र (Circulation System) नहीं होता – हाइड्रा
- धूमकोहरा (SMOG) किसका मिश्रित रूप है – धुंआ और कोहरे ( Smoke and Fog )
- खाद्य वस्तुओं जैसे अनाज और दालों को सामान्यतः सूर्य के प्रकाश में सुखाकर संरक्षित किया जाता है इस विधि को क्या कहते हैं – निर्जलीकरण General Science GK Questions Hindi PDF
- द्रव द्वारा लगाया गया दबाव – गहराई के साथ बढ़ जाता है
- जुकाम और फ्लू में एंटीबायोटिक प्रभावित नहीं होती क्योंकि इनके होने का कारण है – वायरस
- अपरिष्कृत क्रूड पेट्रोलियम आयल किस प्रक्रिया द्वारा परिष्कृत किया जाता है – प्रभाजी आसवन
- उस रक्षा यंत्र का नाम बताइए जो विद्युत उपकरणों को क्षतिग्रस्त होने से रोकता है – फ्यूज
- पौधों की जड़ों में पाए जाने वाला बैक्टीरिया जो वायुमंडलीय नाइट्रोजन को विलेय रूप में रूपांतरित कर सकता है जिससे उसका प्रयोग पौधों द्वारा किया जा सके – राइजोबियम General Science GK Questions Hindi PDF
इन्हे भी देखे:-UPTET NEW Syllabus Exam 2018-[TET की पूरी तैयारी करे]
- यदि एक वस्तु का द्रव्यमान बढ़ता है तो घर्षण बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा – द्रव्यमान के बढ़ने पर घर्षण बल बढ़ता है
- मासिक धर्म से ग्रसित लड़कियों को इससे भरपूर भोजन खाने की आवश्यकता होती है – लोहे और कैल्शियम
- आंवले में कौन सा अम्ल पाया जाता है – एस्कार्बिक एसिड General Science GK Questions Hindi PDF
- धूल और चट्टानों के विशिष्ट छल्लों से गिरा हुआ ग्रह कौन सा है – शनि
- लोहे में जंग लगने की प्रक्रिया इसमें तेज होती है – तटीय क्षेत्रों मे General Science GK Questions Hindi PDF
- पानी को विसंक्रमित होने से रोकने के लिए किसका इस्तेमाल होता है – क्लोरीन
- समुद्री हवा किसका परिणाम है – संवहन का General Science GK Questions Hindi PDF
- श्वेत प्रकाश में प्रकाश के कितने रंग उपस्थित होते हैं – सात रंग
- मानसून पवन तब चलती है जब – गर्मी में पवन महासागर से भूमि की ओर चलती है।
- छाया बनने का क्या कारण है – प्रकाश सीधी रेखा में यात्रा करता है General Science GK Questions Hindi PDF
- वह सूक्ष्म जीव जो परपोषित जीव के शरीर के अंदर ही प्रजनन करते हैं क्या कहलाते हैं – वायरस
- जंग किसका ऑक्साइड है – लोहे का General Science GK Questions Hindi PDF
- MCB का फुल फॉर्म क्या है – Miniature Circuit Breaker
- ह्यूमस इसे प्रदर्शित करता है – ऊपरी मृदा में गहरे रंग का जैव पदार्थ
- जब वर्षा जल का इस्तेमाल भूजल के पुनर्भरण के लिए किया जाए तो इसे क्या कहते है – जल संचयन ( Water Harvesting )
- माचिस की तीली को गिलास पाउडर और बहुत थोड़ी मात्रा में लाल फास्फोरस लगी माचिस की डिब्बी पर रगड़ा जाता है इस दौरान जो पहली अभिक्रिया होगी – लाल फास्फोरस सफेद फास्फोरस में परिवर्तित हो जाएगा
- जमीन पर लुढ़कती गेंद धीमी हो जाती है और अंत में रुक जाती है क्योंकि – जमीन और गेंद के बीच घर्षण है
- पृथ्वी का घूर्णन अक्ष इसकी कक्षा के तल पर लंबवत नहीं है , यह झुकाव किसके लिए जिम्मेदार है –पृथ्वी पर मौसम के बदलने के लिए
इन्हे भी देखे:-Lucent Computer Best Book Hindi PDF Download 2018
- आवर्धक लेंस ( Magnify Glass ) कौन सा लेंस होता है – अवतल लेंस
- कौनसा जीव अपनी त्वचा से श्वसन करता है – केंचुआ
- जंग लगना कौन सा परिवर्तन है – रासायनिक परिवर्तन
- एक सतह पर चलती हुई गेंद इसका उदाहरण है – बेलन घर्षण
- नेत्र दोष से पीड़ित व्यक्ति आसपास की वस्तुओं को नहीं देख सकता लेकिन बहुत दूर की वस्तुओं को देख सकता है इस तरह का व्यक्ति किससे पीड़ित हैं – दीघ्र दृष्टि दोष से (Hypermetropia )
- बिजली के तारों और डोरियों को ढकने के लिए प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि –प्लास्टिक बिजली का कुचालक होता है
- वह प्लास्टिक जिनका कोई रंग नहीं होता और भोजन संग्रह करने में प्रयोग की जाती है क्या कहलाते हैं –ल्यूकोप्लास्ट
- प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान – सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है
- 98.3 MHz में MHz क्या दर्शाता है – Million Hertz
- वृद्धिकर हार्मोंस इसमें उत्पादित होते हैं – पीयूष ग्रंथि में
- शुक्र ग्रह का वातावरण बहुत मोटा है , ऐसा इसलिए क्योंकि वहाँ – 97 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड समाहित है
- नमक के घोल में सकारात्मक आवेशित कणों को क्या कहा जाता है – धनायन ( Cation)
- एक प्राकृतिक परिघटना जिसमें आसमान से एक गहरा कीपदार बादल जमीन पर पहुंच जाता है क्या कहलाती है – बवंडर ( Tornado )
- जब एक पदार्थ गर्म हो जाता है तब – इसकी कणों की गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है
- थर्मामीटर में पारे का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह – ऊष्मा का सुचालक है
- CNG गैस का मुख्य संघटक क्या है – मेथेन
- एक विद्युत सेल में कितने टर्मिनल होते हैं – 2
- सिंचाई का सबसे कारगर तरीका है – ड्रिप सिंचाई
- मेघगर्जन का क्या कारण है – विपरीत आवेश के बादलों के मिलने के कारण वातावरण में आघात तरंग का बनना
- तरल दबाव को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण कौन सा है – मैनोमीटर
- डेंगू वायरस का वाहक है – मादा एडीज मच्छर।
- मानव पेट की कार्यप्रणाली के बारे में पता लगाया – विलियम ब्युमोंट
- प्रतिबंध दर्पण के पीछे बना है, प्रतिबिंब सीधा और समान आकार का है , यह प्रतिबिंब इसकेे द्वारा बनाया जाता है – समतल दर्पण
- वायु का वेग को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण क्या कहलाता है – एनीमोमीटर
- पवनों के चलने का मुख्य कारण क्या है – पृथ्वी का असमान ताप
- बेकिंग सोडा का प्रयोग चींटी काटने के प्रभाव को बेअसर करने के लिए किया जाता है , चींटी काटने से –फार्मिक एसिड त्वचा में पहुंच जाता है General Science GK Questions Hindi PDF
- लाइकेन इसका उदाहरण है – सहजीवी संबंध General Science GK Questions Hindi PDF
- अग्नाशय रस क्या काम करता है – कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन और वसा को सरल पदार्थों में विभाजित करता है
- बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया – थॉमस अल्वा एडीसन
- गोलीय दर्पण किसे कहते हैं – अवतल और उत्तल दर्पण को General Science GK Questions Hindi PDF
- रक्त में उपस्थित कौन सी कोशिका रोगाणुओं से लड़ने में मदद करती हैं – सफेद रक्त कोशिकाएं
- पित्तरस जो मानव शरीर में वसा के पाचन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , किसके द्वारा निर्मित होता है – यकृत के द्वारा
- हृदय गति को मापने के लिए डॉक्टर द्वारा इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – स्टेथोस्कोप
- कौन सा लेंस उस पर पड़ रही प्रकाश को अभिसरित करता है – उत्तल लेंस
इन्हे भी देखे:-Latest SSC Biology Book Hindi Download Ebook By K.Kundan
इस बुक में आपको 500 से भी ज्यादा General Science के One Liner Question answers मिल जायेगें जो कि आपके होने वाले सभी प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए बहुत ही Important हैं तो आप एक बार इस बुक को डाउनलोड करके जरूर पढ़े।
Basic science questions and answers pdf Live preview
इन्हे भी देखे:-Invention Inventors list Hindi PDF-खोज और उनके खोजकर्ता
General Science GK Questions Hindi PDF
इन्हे भी देखे:-Mahendra Study Notes Resoning Book Hindi
आशा करता हू कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको अपने प्रतियोगी परिक्षा कि तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।दोस्तों इस book में आप को Competitive exam में अब तक के पूछे गए सभी प्रकार के Question मिल जायेंगे || आप कर competitive exam की तैयारी कर रहे हैं तो ये book आप के लिए बहुत ही important हैं आप के लिए , और अगर आपको ये सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment Box में जाकर हमें Comment करके जरूर बतायें जिससे कि हम इसी तरह प्रतिदिन आपके उज्जवल भविष्य के लिए कुछ न कुछ लाते रहें।
- General Knowledge Facts About The World PDF Book-रोचक जानकारी
- GST Short Notes Hand Written Hindi PDF Download 2018
- UPPSC LT Grade Teacher Exam Free Practice Sets 2018
- Railway Group D Model Paper Practice sets Ebook
- UPSSSC VDO Practice Test Papers Ebook 2018
- CTET STET Practice Test Paper With Previous Year Paper
- CTET Paper 1 Practice Sets Download PDf 2018
- Spark GK GS General Awareness Ebook 2018
- CTET Best All Notes Hindi Download PDF
- RPF Constable Full Study Mock Test 2018
- New RRB RRC Important GK PDF Download Free
- About GST Question Answers Hindi PDF 2018
- SSC Test Papers Practice Sets Hindi Download PDF
- Hindi Grammar Notes pdf The Institute
- Top 50 Current Affairs Railway Group D PDF
- Best Book Maths UPTET CTET preparation Free
- Mahendra Study Notes Resoning Book Hindi
- General Science Hindi Notes Competitive Exams Ebook
ध्यान दे : नीचे दिए गए Facebook, Whatsapp बटनके माध्यम से आप इसे Share भी कर सकते है, और अगर आपको किसी भी प्रकार की Ebook,pdf,notes,slybus,exam paper, हमारे COMMENT Box में जाकर हमें COMMENT करें।
Disclaimer: sarkaritips.com केवल Educational Purposeशिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक ,Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें।